हत्या मामले में जमानत पर रिहा युवक को बीच राह मारी गोली

वाराणसी । हत्या के मामले में निचली अदालत से उम्रकैद की सजा प्राप्त और हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे कैलाश यादव (39) को गोली मार दी गई। वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में लेढ़ूपुर पॉवर हाउस के समीप बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने कैलाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कैलाश की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मौके से नाइन एमएम की पिस्टल के दो खोखे बरामद किया है। कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसे सारनाथ के लोहिया नगर के आशीष सिंह उर्फ सोनू ने गोली मारी है। सोनू को बागपत जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी का रिश्तेदार बताया गया है। वारदात की वजह आशीष के पिता अशोक सिंह की हत्या का बदला लेना बताई गई है। चौबेपुर थाना अंतर्गत नरायनपुर गांव निवासी कैलाश यादव बाइक से आशापुर से अपने घर जा रहा था कैलाश के अनुसार लेढ़ूपुर पॉवर हाउस के समीप पीछे से आए बाइक सवार आशीष सिंह और उसके साथी ने ओवरटेक कर रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों संदहा की ओर भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल के समीप मौजूद लोग भाग कर मौके पर आए और पुलिस को सूचना देते हुए कैलाश को नजदीक स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार कैलाश के पेट और पीठ में बाएं तरफ चार गोली लगी है। सूचना पाकर मौके पर सारनाथ के अलावा कैंट और चौबेपुर थाना की फोर्स के साथ सीओ कैंट और एसपी सिटी पहुंचे।पुलिस घटनास्थल के समीप स्थित एक निजी स्कूल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तस्दीक कर उनकी धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में कैलाश को गोली मारी गई है। उसके बयान के आधार पर आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट