विकास खण्ड अधिकारियों ने गांवो का किया अवलोकन

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खंड अंतर्गत आयर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का खंड विकास अधिकारी हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने आज निरीक्षण किया । खंड विकास अधिकारी द्वारा  प्रधानमंत्री आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयो की गुणवत्ता परखी गई तथा गोवंश आश्रय केन्द्र निर्माण हेतु चयन किये गये भूखंड(भीटा)  का भी अवलोकन किया गया । खंड विकास अधिकारी ने भूखंड की  तत्काल पैमाइश व सीमांकन कराने के निर्देश दिये ताकि गोवंश आश्रय केन्द्र का निर्माण तुरंत शुरू हो सके। मौके पर उपस्थित रोजगार सेवक तथा तकनीकी सहायक को आवश्यक निर्देश भी दिए गये ।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव कुमार अवनीश,तकनीकी सहायक चैतन्य पाठक, रोजगार सेवक सोनखर प्रसाद समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट