कुष्ठ रोग को 2018तक बन्द करना लक्ष्य - जिलाधिकारी

भदोही - जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम की समीक्षा प्रगति प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है, तथा कुष्ठ रोग को वर्ष 2018 तक समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार समाज में छिपे हुये कुष्ठ रोगियों को खोज निकालने हेतु जनपद भदोही के समस्त क्षेत्रो में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 16 जुलाई 2018 से 29 जुलाई 2018 तक चलाया जा रहा है, इस अभियान के अर्न्गत प्रत्येक घर में खोजी टीम जिसमें एक महिला एवं पुरूष होगें जो दो वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों जॉच करेगें तथा संदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजेंगे, सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि उपरोक्त तिथियों में कुष्ठ रोगी खोजी टीम को जॉच में सहयोग प्रदान करें ताकि समाज को कुष्ठ मुक्त किया जा सके। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट