दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि के सर्कल रेट बढ़ाए

नयी दिल्ली ।। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कृषि भूमि की सर्कल दरों को बढ़ाने का बुधवार को फैसला किया। इस फैसले के बाद प्रति एकड़ जमीन की कीमत 2.25 करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच होगी।कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रति एकड़ भूमि के लिए सर्कल दर 53 लाख रुपये से बढ़ा कर सवा दो करोड़ से पांच करोड़ रुपये कर दी गई है उन्होंने कहा कि फैसले पर उपराज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी कैबिनेट ने वकीलों के कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की एक समिति की अनुशंसा को भी स्वीकार कर लिया केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मतदान का अधिकार रखने वाले वकीलों को परिवार के लिए पांच लाख रुपये का मेडीक्लेम, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, शहर के सभी अदालत परिसरों में ई-पुस्तकालय और क्रेच की सुविधा का लाभ मिला करेगा सरकार ने वकीलों के चैंबरों में दी जाने वाली बिजली की कीमतें घरेलू दरों से वसूलने का भी फैसला किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट