मोती कारखाना में भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

भिवंडी ।। भिवंडी शहर परिसर के नारायण कंपाउड में स्थित एक इमारत के तीसरे मंजिला पर स्थापित अवैध मोती कारखाना में आग लग जाने के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गयी
गौरतलब हो कि इस इमारत पर  गुडलक नाम से राईस नामक व्यक्ति अवैध रूप से मोती बनाने का कारोबार करता था. मोती बनाने के लिए बड़े पैमाने पर घातक केमिकल का उपयोग होता हैं, इस लिए इमारत के तीसरे मंजिल पर भारी मात्रा में केमिकल व रसायन अवैध रुप से इकठ्ठा कर रखा गया था।  मोती कारखाना में सुबह ११ बजे आग लगने के कारण कारखानें में काम कर रहे मजदूर  इधर - उधार भागने से भगदड़ मच गयी. देखते देखते आग ने पूरी इमारत को अपने चपेट में ले लिया. केमिकल की मात्रा अधिक होने के कारण आग बुझाने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन की तीन अग्निशमन दल की गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर चार घंटे में आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं वही पर अभी भी आग कुलिंग करने का काम जारी हैं. आग कैसे लगी इसकी भी जानकारी अभी तक प्राप्त नही हो सकी हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट