सामाजिक सौहार्द व समरसता का प्रतीक है खेल - मोती सिंह

सुरियावा ।। सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी के मैदान पर चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा संचालित  तेजधर ब्रह्माबाबा राज्यस्तरीय क्रिकेट महाकुंभ 2020 के दसवें दिन पहले क्वार्टर फाइनल मैच में चन्दौली व जौनपुर के मैच के मुख्य अतिथि माननीय मोती सिंह ग्राम्य विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि विधायक भदोही रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर काफी समय से स्टेडियम न बनने पर खेल समिति की तरफ से खेल समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव  ने स्टेडियम निर्माण के लिए एक ज्ञापन  मंत्री जी को दिया। ग्राम्य विकास मंत्री ने खेल आयोजकों एवं खिलाड़ियों वह दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि खेल आपसी सौहार्द समरसता बनाए रखता है इसमें धर्म जात का कोई भेद नहीं रहता उन्होंने कहा कि इस मैदान को  स्टेडियम बनवाने का पूरा प्रयास करूंगा।भदोही के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों व आयोजन समिति को बधाई दी तथा स्टेडियम में रही बाधा को दूर करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर अभयराज सिंह, सचिव अमरसिंह , राजमणि पांडेय, राजकुमार सरोज, रामजीत यादव, दिनेश यादव  दादा,भूपेंद्र यादव,  जमीदार बिंद,नमन साहू, परमेन्द्र गौतम, जे पी सिंह,शशि यादव , हरि सिंह चौहान, राजारामसिंह आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन विजय राय ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट