गंगा यात्रा के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम युवक मंगल दल द्वारा किया गया

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि  रिपोर्ट 

वाराणसी ।। 28 जनवरी को ग्राम पंचायत रमना (मलहियाँ) में युवक मंगल दल द्वारा स्वच्छता रैली व खेल के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया जिसमें खेल का उद्घाटन ग्राम प्रधान अमित कुमार पटेल द्वारा किया गया स्वच्छता रैली आगे बढ़ाते हुए बी.ओ.पी आर डी श्री अवधेश कुमार सिंह ने युवाओं को जागरूक किया और कहा कि रोज एक घंटा स्वच्छता का कार्य और खेल का कार्य जरूर करना चाहिए अगर आप रोज ना कर सके तो सप्ताह में दो बार जरूर करना चाहिए और समाजसेवी डा.नंदकिशोर राजभर ने कार्यक्रम का संचालन किया और युवाओं को प्रेरणा दिया आशीर्वाद दिया नेशनल यूथ आईकॉन राम सिंह वर्मा युवाओं का आभार व्यक्त किया तथा ब्लॉक कमांडर पी आर डी अनिल सिंह ने युवाओं को कार्यक्रम करने में सहयोग किया इस मौके पर युवक मंगल दल अध्यक्ष अनिल साहनी ,अमित यादव व युवक मंगल दल के सभी सदस्य गण उपस्थित थे सभी ने मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने का शपथ लिया तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया अंत में ग्राम प्रधान ने सभी युवाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट