
पत्रकार की गाड़ी पर हमला, पूर्व में भी जलाई गई थी मोटरसाइकिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2020
- 530 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के वडघर स्थित पंचशील नगर में रहने वाले एक दैनिक मराठी पेपर के पत्रकार नितिन पंडित के घर के पास खड़ी उनकी कार को किसी सिरफिरे ने पेवर ब्लॉक फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया है.इससे पहले भी किसी ने उनकी मोटरसाइकिल को जला दिया था.नितिन पंडित की शिकायत पर भिवंडी तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस के अनुसार पत्रकार नितिन पंडित की स्विफ्ट कार क्रमांक- एमएच 02/ जेपी 6449 हमेशा की तरह बुधवार की रात में उनके घर के पास खड़ी थी. बुधवार की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार पर पेवर ब्लॉक फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है.पत्रकार नितिन पंडित ने बताया कि चार वर्ष पहले भी किसी ने उनकी मोटरसाइकिल जला दिया था.बार-बार हो रही इस प्रकार की घटना से पत्रकार नितिन पंडित की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.इसलिए भिवंडी के पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये भिवंडी तालुका के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंह से पत्रकार नितिन पंडित की सुरक्षा करने एवं गाड़ी पर बार-बार हमला करने वाले सिरफिरे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
रिपोर्टर