
18 बागी नगरसेवकों की 18 फरवरी को कोकण आयुक्त के समक्ष सुनवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 31, 2020
- 713 views
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के महापौर व उप महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों ने पक्ष से बगावत कर कोर्णाक विकास आधाडी के उम्मीदवार को अपना मतदान किया. जिसके कारण भिवंडी शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत होने के बाद भी अपनी सत्ता गवांदी. वही पर भिवंडी कांग्रेस पार्टी के नगरसेवको तथा पूर्व महापौर जावेद दलवी ने बागी 18 नगरसेवकों का पद रद्द करने हेतु कोकण आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करवाया था. जिसकी सुनवाई कोकण आयुक्त कर रहे हैं 30 जनवरी के सुनवाई के दरम्यान बागी नगरसेवकों के वकील ने कागज़पत्र जमा करने हेतु और समय की मांग की हैं. जिसकी सुनवाई के दौरान कोकर्ण आयुक्त ने बागी नगरसेवकों के वकील को 17 फरवरी तक समय दिया हैं इसके साथ ही 18 फरवरी को कोंकण भवन में हाजिर रहने का आदेश भी जारी किया हैं. 30 जनवरी को सुनवाई के दौरान उप महापौर इमरान खान के साथ काई नगरसेवक कोकण भवन में उपस्थित थें. कोंकण आयुक्त शिवाजी दौड ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद 18 फरवरी को सभी नगरसेवकों उपस्थित रहने का आदेश जारी किया हैं जिसके कारण बागी खेमे में खलबली मची हुई हैं
रिपोर्टर