
भिवंडी शहर में संदिग्ध अफ़ग़ान नागरिक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 31, 2020
- 653 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के एसटी बस डिपों से निजामपुरा पुलिस ने एक संदिग्ध अफगानी को गिरफ्तार किया हैं उसके पास से 2 लाख 95 रुपये भारतीय मुद्रा भी जब्त की हैं.पुलिस के आला अधिकारी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.पुलिस उससे भिवंडी कनेक्शन के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिये भिवंडी व ठाणे पुलिस दिल्ली से भी संपर्क कर रही है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद के दौरान पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था.एसटी बस डिपो के पास निजामपुर पुलिस को तैनात किया गया था. खान मुज्जमिल गुल (51) नामक संदिग्ध अफगानी युवक भारत बंद के दौरान जैसे ही एसटी डिपो पर बस से उतरा.उसी समय उसके ऊपर वहां तैनात निजामपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक दीपक सोनावणे की नजर पड़ी.उसका हुलिया भी कुछ अजीब था. संदिग्ध अवस्था में उसे देखने पर पुलिस नाईक दीपक सोनावणे को संदेह हुआ और उसके पास पहुंचकर उससे पूछताछ करने लगे. पुलिस नाईक दीपक सोनावणे द्वारा उसका नाम और वह कहां जाना चाहता है पूछने पर वह हड़बड़ा गया. पुलिस नाईक उससे पूछताछ कर ही रहे थे कि उसी समय उसने तुरंत किसी को फोन लगाया.उसके फोन लगाते ही पुलिस के पूछताछ करने के दौरान कुछ लोग मोटर साइकिल से उसे लेने के लिये आ गये थे. लेकिन पुलिस को देखते ही वे लोग मोटर साइकिल छोड़ वहां से आये लोग वहां से भाग निकले. पुलिस नाईक दीपक सोनवणे का शक और गहरा हो गया उसने तुरंत इसकी सूचना निजामपुर पुलिस को दिया. एसटी बस डिपो पहुंचकर निजमापुर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन गई और उसकी जब तलाशी लिया तो उसके पास से लाखों रूपये की इंडियन करेंसी बरामद हुआ ।
नये पासपोर्ट पर टूरिस्ट वीजा के तहत आया था भारत:
पुलिस ने बताया कि खान मुज्जमिल गुल (51) अफगानिस्तान के काबुल शहर का रहने वाला है.वह टूरिस्ट वीजा पर हवाई जहाज से 22 जनवरी को काबुल से नई दिल्ली आया था.नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वह 28 जनवरी को अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई के लिये रवाना हुआ था.29 जनवरी को वह मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचा था.जहां से वह एसटी की बस से भिवंडी पहुंचा था.लेकिन भिवंडी पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के अनुसार उसका पासपोर्ट भी नया है.जिसे उसने अभी हाल ही में बनवाया है ।
क्या है भिवंडी कनेक्शन ?
भिवंडी पुलिस के आला अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की टीम इस बात का सुराग लगाने में लगी है कि उसका भिवंडी से क्या संबंध है. वह भिवंडी क्यों आया था? इससे पहले वह भिवंडी कितनी बार आ चुका है? उसे इतनी भारी संख्या में इंडियन करेंसी कैसे मिली, वह उसका उपयोग कहां करने वाला था ? फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध अफगानी के बारे में नई दिल्ली एयरपोर्ट और अफगानिस्तान समेत भारतीय दूतावास से पूरी जानकारी जुटाने मे लगी हुई है ।
भारी संख्या में रहते हैं बांग्लादेशी
भिवंडी शहर सहित आसपास के इलाकों में भारी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक गैरकानूनी तरीके से रहते हैं.स्थानीय लोगों की मदद से जिसमें से अधिकांश बांग्लादेशियों ने राशनकार्ड,पेनकार्ड एवं आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बनवा लिया है.यदि स्थानीय पुलिस कड़ाई से जांच करें तो हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा सकते हैं. जो चोरी के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश करके पश्चिम बंगाल होते हुये भिवंडी पहुंच गये हैं.जो गैरकानूनी तरीके से अपने परिवार के साथ यहां रहकर कामधंधा कर रहे हैं ।
एक साइजिंग मालिक ने बताया कि भिवंडी की 99 प्रतिशत साइजिंगों में कोयला झोंकने का काम बांग्लादेशी ही करता है| उन्होंने बताया कि भारी से भारी गर्मी के दौरान साइजिंग में कोयला झोंकना आसान नहीं होता है और वह काम बड़ी आसानी से बांग्लादेशी नागरिक करता है| उन्होंने बताया कि साइजिंग के अलावा इस तरह के हर कठिन से कठिन कामों को करने वाला बांग्लादेशी नागरिक ही होता है| भिवंडी शहर के अलावा आसपास की कंपनियों में निर्माणाधीन इमारतों में काम करने वाले मजदूर भी ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक रहते हैं.स्थानीय पुलिस यदाकदा बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर उनकी गिरफ्तारी कर देती है. लेकिन उनके विरुद्ध कोई अभियान नहीं चलाती है ।
दीपक सोनवणे - पुलिस नाईक निजामपुर पुलिस स्टेशन काबुल एक्सप्रेस फिल्म देखने के कारण उसे देखते ही आशंका हुई कि कहीं न कही यह अफगानी युवक ही है.उसकी हुलिया अजीब थी जिसके कारण उसका शक और बढ़ गया था.पूछताछ करने के दौरान वह हड़बड़ा गया था.जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी ।
रिपोर्टर