काल्हेर गाँव डकैती प्रकरण में 2 डकैत गिरफ्तार।1करोड़ 26 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त।

काल्हेर गाँव डकैती प्रकरण में 2 डकैत गिरफ्तार।1करोड़ 26 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त।

भिवंडी। भिवंडी तालुका के सबसे धनाढ्य गाँव काल्हेर में सुबह करीब सवा 6 बजे चार डकैतों ने जगदीश बलीराम पाटिल के घर में घुसकर पत्नी बंदना का हाथ पैर बांधकर व परिजनों को बंदूक के निशाने पर रखकर 60 लाख रुपये नकद व 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार कीमत के 421 तोले , सोने के आभूषण की डकैती की घटना घटित हुई थी. इस डकैती प्रकरण में ठाणे गुन्हे अन्वेषण विभाग ( क्राइम ब्रांच) ने मुंबई व ठाणे शहर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. वही पर इनके पास से सोने के आभूषण भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं. किन्तु 60 लाख रुपए कहां पर हैं इसकी जांच पुलिस कर रही हैं इसलिए इन आरोपियों के नाम व पहचान का खुलासा नही हो सका.वही पर अभी भी 2 आरोपी फरार हैं.

  गौरतलब हो कि गोदाम व्यवसायी जगदीश बलीराम पाटिल ठाणे - भिवंडी रोड़ पर स्थित बी.सी.अपार्टमेंट के पहले मंजिल पर अपनी पत्नी बंदना , पुत्र शुभम, पुत्री पल्लवी, व वयोवृद्ध माँ इंदिरा के साथ रहते है.जगदीश पाटिल प्रत्येक दिन के तरह घटना वाले दिन सुबह सवा 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ बाहर से बंद कर गये थें.इसी का फायदा उठा कर चार डकैतों ने घर में घुसकर पत्नी बंदना व पुत्री पल्लवी के रुम में बंदना का हाथ पैर बांध दिया तथा शोर मचाने पर जगदीश पाटिल को जान से मारने की धमकी दी. वही पर दूसरे कमरे में सो रहे शुभम तथा वयोवृद्ध माँ इंदिरा को बंदूक की नोक पर रखकर पल्लवी को घर में रखा कपाट खोलने के लिए कहा.कपाट में रखा रुपए तथा सोने के आभूषण को डकैतों ने अपने ताब्या में ले लिया. मात्र 20 मिनट में डकैतों ने 60 लाख रुपये नकद व 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार रुपये कीमत के 421 तोले सोने के आभूषण को लूटकर फरार हो गयें.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुुँच कर निरीक्षण किया.यहाँ घटना गंभीर स्वरूप होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना क्रम को जल्द निपटारा करने हेतु श्वान पथक तथा अन्य विशेषज्ञों को मदत के लिए बुलाया.
           नारपोली पुलिस ने शुभम पाटिल के शिकायत पर चार अज्ञात डकैतों के खिलाफ जबरन लूटपाट तथा बंदूक से डराकर डकैती करना जैसे अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज कर लिया था.वही इस डकैती में लिप्त चार डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के आदेशानुसार भिवंडी पुलिस की आठ तथा गुन्हे शाखा भिवंडी ,ठाणे ,खंडनी विरोधी पथक जैसे कुल 12 टीमों का गठन किया गया था. मात्र  ठाणे गुनाह शाखा पुलिस ने 48 घंटे में ही चार आरोपियों में से दो आरोपियों को मुंबई तथा ठाणे ( मुंब्रा) से गिरफ्तार कर लिया हैं. वही पर इनके पास से सोने के आभूषण भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं.इसके साथ ही 60 लाख रुपए कहा हैं इसकी तलाश पुलिस कर रही हैं. इसलिए गिरफ्तार आरोपियों नाम व पहचान का खुलासा नहीं किया जा सकता हैं इस प्रकार की जानकारी गुन्हा शाखा पुलिस ने दी हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट