भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट भिवंडी में जब्त

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में अवैध तरीके से प्रतिबंधित सामग्रियों का बिक्री करने वाला शहर बन चुका हैं यहाँ पर आये दिन भारी मात्रा में पान मसाला , प्रतिबंधित गुटखा, रसायन , केमिकल्स ,प्लास्टिक आदि प्रतिबंधित सामग्रियों पर पुलिस छापा मार कर जब्त कर रही हैं इसी क्रम में निजामपुर पुलिस ने एक जनरल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी व नकली सिगरेट जब्त किया हैं ।
     
मिली जानकारी के अनुसार वंजारपट्टी नाका - चंविद्रा रोड पर स्थित रिलेक्स होटल के पास शालू नामक जनरल स्टोर हैं जिसमें अबैध तरीके से विदेशी व नकली सिगरेट की बिक्री होने की जानकारी निजामपुरा पुलिस को मिली थी. पुलिस ने उक्त जनरल स्टोर पर छापा मारकर अमरीका , स्विजलैड ,लंदन , इंडोनेशिया , अरब आदि देशों में बिक्री होने वाला सिगरेट का नकली ब्रांड के 95 पैकेट जब्त किया.वही पर पुलिस ने जनरल स्टोर के मालक फैसल थोडवाईल पर मामला दर्ज किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट