
ड्राई फ्रूट दुकान में लगी आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 05, 2020
- 559 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के कासर अली परिसर में स्थित शिवशक्ति ड्राई फ्रूट दुकान के तल मंजिला में आग लग गयी.दुकान के मालिक ने चार मंजिला रहिवासी इमारत के तल मंजिला को गोदाम के रुप में इस्तेमाल करता था. जिसके कारण भारी संख्या में कागज व पूठे के खाली बॉक्स व प्लास्टिक रखा था. इन्हीं सामग्री में आग लगी थी.कागज होने के कारण चार मंजिला इमारत को धुआँ ने घेर लिया. आनन- फानन में रहीवासियों से इमारत खाली करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. वही पर दुकानदार ने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं ।
रिपोर्टर