नहरा में गिरा हुआ मिला एक युवक नशे में धुत

गोपीगंज ।। भदोही थाना ऊंज क्षेत्र के ज्ञानपुर नहरा में बृहस्पतिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नहर में नशे की धुत मे गिरे युवक की पहचान बुल्ली सोनकर 39 ग्राम डेहरी थाना जलालपुर जिला चंदौली के रूप में हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार। अपने ससुराल। ग्राम मवैया थाना चील्ह गया हुआ था। बरौत में बत्तख का ब्यापार करता था वही जा रहा था। अत्यधिक शराब पीने के कारण नहरे में जा गिरा। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी उसे बाहर निकाला गया। खबर किये जाने पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया हालात नाजुक देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर किया जहां पर उसकी शिनाख्त परिजनों ने की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट