मुंबई से जन्मदिन मनाने आये युवक पर चाकू से हमला

भिवंडी ।। मुंबई के गोवंडी शहर में रहने वाला युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए सपरिवार भिवंडी तालुका के ओवली गाँव स्थित रुक्मिणी ढाबा पर आया था. इस खुशी के दरम्यान एक व्यक्ति से थोड़ा धक्का लग गया था.जिसके कारण विवाद बढ़ा और उस व्यक्ति द्ववारा चाकू से जन्मदिन मनाने आये युवक पर प्राणघातक हमला करने की घटना नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत घटित हुई हैं ।
       
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शमरीन शेख नामक युवक मुंबई के गोवंडी शहर का रहने वाला हैं.वह सपरिवार व रिश्तेदारों सहित ओवली गाँव स्थित  ढाबे पर जन्मदिन मनाने आया था. ढाबे पर खाना खाने के बाद घर जाने के लिए निकला था कि कुट्टी नामक अज्ञात व्यक्ति से उसका धक्का लग गया.जिस पर दोनों में  विवाद हो गया था.कार से जा रहे शमरीन व उनके परिवार को कुट्टी नामक व्यक्ति ने रास्ते में कार के सामने रिक्शा आड़ी खड़ी कर गाली देने लगा. गाली दे रहे कुट्टी को समझने के लिए शमरीन व उसका भाई सुफियान कार से उतरें ही थें कि कुट्टी ने शमरीन के सीने पर चाकू से हमला कर दिया‌ और हमलाकर फरार हो गया. जख्मी अवस्था में शमरीन को उपचार करने हेतु परिजनो ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.जहाँ पर उसका उपचार जारी हैं.इस प्राण घातक हमले प्रकरण में नारपोली पुलिस ने कुट्टी नामक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया हैं. जिसकी जांच व आरोपी की तलाश पुलिस कर रही हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट