भिवंडी में 2 करोड़ 53 लाख रुपये का अवैध गुटखा जब्त

भिवंडी ।। अन्न औषध विभाग ठाणे तथा भिवंडी पुलिस ने दापोडा स्थित सिद्धीनाथ गोदाम पर छापामार कर गोदाम के सामने खड़े 2 ट्रकों में लदे 2 करोड़ 53 लाख रुपये के गुटखा,पान मसाला, सुगंधी तंबाकू का ढेर जब्त किया हैं. इसके साथ ही 2 लोगों को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच कर रही हैं ।
       
मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस को दापोडा गांव स्थित सिद्धीनाथ गोदाम काम्प्लेक्स के B - 85 गोदाम में अवैध रूप से पान मसाला , गुटखा रखें जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार उक्त गोदाम पर नारपोली पुलिस ने छापा मारा. गोदाम में पान मसाला , शिखर , दिलबाग , मनपसंद, पान पराग, कोल्हापुरी आदि कंपनियों के सुगंधित सुपारी व गुटखा बोरियों में भरा पड़ा था. अवैध रूप से रखा प्रतिबंधित गुटखा पर कार्रवाई करने हेतु अन्न प्रशासन विभाग ठाणे को घटना स्थल पर बुलाया ।
       
अन्न व औषध प्रशासन आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त (अन्न) एस.एस. देसाई ,सहाय्यक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे ,वाघमारे पी.एम,डी बी भोगावडे के नेतृत्व में अन्न निरीक्षक माणिक जाधव ,शंकर राठोड , एस एम वरजकर ,एम एम सानप ,अरविंद खडके ,के पी जाधव , व्ही एच चव्हाण आदि कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुँच कर कार्रवाई शुरू की. इसके साथ ही अन्न निरीक्षक शंकर राठोड ने देखा कि गोदाम के सामने 2 ट्रक संदिग्ध अवस्था में पार्क हैं.जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित गुटखा लदे होने की पुष्टि हुई.गोदाम तथा 2 ट्रकों में लदे गुटखा का ढेर लगभग 2 करोड़ 53 लाख रुपए मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया. इसके साथ ही गुटखा व्यवसायी मोहम्मद इमरान नुरुद्दीन खान निवासी नालासोपारा ,व गोदाम मालक अमित देवचंद गोसरणी के विरुद्ध अन्न सुरक्षा कायदा कलम ५९ नुसार मामला दर्ज किया हैं.इसके साथ ही गोदाम व्यवस्थापक विशाल रघुनाथ मांडवकर ,नागेंद्रकुमार रामसुरत यादव को चौकसी करने हेतु नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं इस प्रकार की जानकारी सहाय्यक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे ने दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट