खराब तारो को तत्काल बदलवाये - जिला अधिकारी भदोही

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में विद्युत कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शौभाग्य योजना विद्युत कनेक्शन विद्युतीकरण कार्य में अत्यधिक घोर लापरवाही बरतने पर एन0सी0सी0 लिमिटेल एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ नोटिस देने के निर्देश
अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। साथ ही यह भी कहे कि यदि और लापरवाही बरतेगे तो एन0सी0सी0 कम्पनी को काली सूची में डालने के लिए शासन को पत्र
प्रेषित करने का निर्देश दिये। साथ ही नगरीय/ग्रामीण इलाको में शासन द्वारा निर्धारित विद्युत आपूर्ति शिड्यूल सुनिश्चित करे इस कड़ाई से अनुपालन भी कराये। जिलाधिकारी ने पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण
ज्योति योजना से हो रहे कार्यो को प्राथमिकता पर 31 जुलाई तक पूर्ण करा दे, विद्युत संयोजन कार्य में प्रगति खराब होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सौभाग्य योजना में कनेक्शन बहुत कम है, इनकी प्रगति बढ़ाये, तथा यह भी कहे कि समस्त ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारो को निशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किया जायेगा, ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य परिवारो को रू0 50.00 प्रतिमाह की कुल 10 मासिक किस्तों के शुल्क पर विद्युत संयोजन किया जायेगा, सौभाग्य योजना में निर्गत किये जाने वाले समस्त
विद्युत संयोजन मीटर्ड होगें, गरीब परिवारो की पहचान सामाजिक आर्थिक जातियों जनगणना वर्ष 2011 सेक्सन 2011 के आधार पर की जायेगी। साथ ही सभी
केन्द्रो एवं प्रमुख स्थलो पर 1912 टोल फ्री नं0 की वाल राईटिंग से प्रचार प्रसार कराये। यह भी कहे की जो भी मजरे विद्युत कनेक्शन से छुटे हो उसे प्राथमीकता से संतृप्त कराये। विद्युत विभाग पर्याप्त संख्या में
केबिल एवं मीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करे, बरसात के मौसम में जर्जर/खराब तारो को तत्काल बदलवाये, ताकि दुर्घटना से निजात मिल सके। यह भी कहे की
खराब ट्रॉन्सफार्मर को प्राथमिकता पर तत्काल बदलवाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्र0 भदोही एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वि0 ज्ञानपुर, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट