चोरों ने अलग-अलग दो दुकानों में की हजारों की चोरी

रोहनिया ।। रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद निवासी काशीनाथ गुप्ता की बीकापुर में फास्ट फूड की दुकान है। जिसकी बीती रात को चोरों गोमती का ताला तोड़कर ₹7000 नगद व सामान चुरा ले गये। वहीं दूसरी ओर रोहनिया थाना अंतर्गत ही अवलेशपुर स्थित सौरभ विहार कॉलोनी में चोरों ने विनोद पटेल के मकान में अनिल केसरी की दवा की दुकान है जिसका चोरो ने शटर चाड़कर दुकान के अंदर पेटी से 10 हजार रु नगद तथा लगभग 5 हजार रुपए का सामान चोरी हो गयी। जिसकी जानकारी दोनों भुक्त भोगियों ने रोहनिया थाने को दे दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट