वाराणसी में कारोबारी ने पत्‍नी व दो बच्चों सहित दी जान,चारो की मौत,सुसाइड नोट बरामद,पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी। शहर के आदमपुर थानांतर्गत मुकीमगंज क्षेत्र में निवासी कारोबारी चेतन तुलस्यान, पत्नी रितु तुलस्यान और दो बच्चों के साथ शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार मौके की परिस्थिति को देखकर लग रहा है कि पहले बेटी मानसी और बेटा हर्ष को विषैला पदार्थ खिलाने के बाद पत्नी के साथ चेतन खुद फांसी के फंदे पर झूल गया घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने कारोबारी, उसकी पत्नी और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं आत्‍महत्‍या की कडियों को जोड़ने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही हैशहर के व्यस्ततम इलाके में सुब‍ह एक ही परिवार के चार लोगों की इस तरह से मौत की जानकारी होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज क्षेत्र के नचनी कुआं निवासी परिवार के मुखिया चेतन उनकी पत्नी रितु का शव फंदे से लटका हुआ मिला तो वहीं उनके दो बच्चे हर्ष और मानसी का शव कमरे से बरामद हुआ।एक ही परिवार के दो बच्चों का शव एक कमरे में तो दूसरे कमरे में दंपती का शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने के बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ के आधार पर आत्‍महत्‍या के वजहों की पड़ताल में जुट गई है इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जानकारी करने के लिए आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ में जुटी थी। वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस को तीन पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट