उत्तर यादव युवा संघ द्वारा 21 वां यादव महोत्सव बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से संपन्न

भिवंडी, उल्हासनगर ।। उत्तर यादव युवा संघ के स्थापना दिवस के अवसर समाज विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विशेष योगदान के लिये विशिष्ट लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन उल्हासनगर श्रीराम टाकीज आनंदा लान में बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से संपन्न किया गया । बतादें कि संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई महानगर के अलावा नवी मुंबई, नालासोपारा , विरार , भिवंडी , ठाणे , कल्याण , बदलापुर , अंबरनाथ आदि उपनगरों के अलावा महाराष्ट्र के अन्य जिलों के साथ बिहार , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , गुजरात , राजस्थान आदि प्रदेशों से स्वाजातीय अतिथियों का आगमन होता है ।ज्ञात हो कि उत्तर भारत के खासकर उत्तर प्रदेश , बिहार , दिल्ली , हरियाणा आदि राज्यों से यादव समाज के लोग सपरिवार मुंबई महानगर व उपनगरों में सपरिवार रहकर अपने कर्मप्रधानता के दम पर हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं । जिन्हें संघ द्वारा एक मंच पर लाने एवं समाज को संगठित व जागरूकता लाने के लिए स्वर्णिम व अविस्मरणीय गीत-संगीत का आयोजन प्रीति-भोज के साथ किया था । इस कार्यक्रम में समाज की कुछ ऎसी विभूतियाँ हैं जिन्होंने अपने संघर्ष एवं कर्म प्रधानता से अपने आपको एक अलग पहचान दी है । ऎसी महान विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में किये गये योगदान के लिये सम्मान-चिन्ह , प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । संघ द्वारा संघ निर्माण भूषण विजय बहादुर यादव , शिक्षा भूषण सम्मान सभाजीत यादव , महिला भूषण सम्मान सुनीता यादव , साहित्य भूषण सम्मान गीता यादव , चिकित्सा भूषण सम्मान डाक्टर सुजीतकुमार यादव , कला भूषण सम्मान रामराज यादव , विधि भूषण सम्मान एडवोकेट राजेन्द्र यादव , प्रशासन भूषण सम्मान प्रदीप यादव , उद्योग भूषण सम्मान सूर्य प्रकाश यादव , पत्रकारिता भूषण सम्मान रामसमुझ यादव , समाज भूषण सम्मान राजाराम यादव आदि लोगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में सांसद श्रीकांत शिंदे , पूर्व विधायक नागेन्द्रसिंह यादव , पूर्व विधायक योगेन्द्र यादव , उयायु संघ के संस्थापक/रा.अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , भरत यादव , सुभाष यादव , शिवसागर यादव , शिवसेना उत्तर भारतीय मोर्चा के ठाणे जिला अध्यक्ष शशिकांत यादव , शिक्षण मंडल अध्यक्ष भदोही घनश्याम यादव , सपा कल्याण जिला अध्यक्ष रमेश यादव , डा. आर के यादव , प्रदीप यादव , डा.विजय यादव आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में उयायुसंघ के संस्थापक/रा.अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत रामप्यारे यादव के नेतृत्व में रा.कार्याध्यक्ष अशोक यादव , जयसरोज यादव , एम बी यादव , दीनानाथ यादव , शशिकांत यादव , सुभाष यादव , आर डी यादव , रविन्द्रनाथ यादव , अभयराज यादव , प्रकाशचंद यादव , गंगादीन यादव , झुल्लुर यादव , राकेश यादव , उमेश यादव , दयाशंकर यादव , कैलाश यादव , सभाजीत यादव , मीडिया प्रभारी शैलेश यादव , उत्तर प्रदेश प्रमुख श्याम कन्हैया यादव , आजमगढ़ जिलाध्यक्ष कैलाश यादव , आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष तेजबहादुर यादव आदि के साथ कल्याण जिलाध्यक्ष शंकर निरपत यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ( गुरुजी ) , जितेन्द्र यादव , गुलाब यादव , राम आसरे यादव ,  हरिशंकर यादव , कृष्ण कुमार यादव , चंद्रिका यादव , जामवंत यादव , आर बी यादव , रामसिंह यादव , विवेक यादव , अर्जुन यादव आदि पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है । संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी आचार्य सूरजपाल यादव ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते समाज के लोगों की प्रशंसा की है । कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का चौधरी गयाप्रसाद यादव ने आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट