अनधिकृत बॅनर के विरोध में भिवंडी मनपा प्रशासन आक्रमक

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा द्वारा किसी प्रकार का कोई परमीशन लिए बगैर शहर में विविध स्थानों पर अनधिकृत बॅनर  लगाए गए हैं.उक्त अनाधिकृत बॅनर व होर्डिंग लगाए जाने के विरुद्ध मनपा प्रशासन आक्रमक हो गई है और शहर को विद्रुपीकरण करने के लिए इस प्रकार से अनधिकृत बॅनर वालों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई मनपा प्रशासन ने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के  शिवाजी चौक से वंजारपट्टी नाका तथा कल्याण नाका रामेश्वर मंदिर  से हसीन सिनेमा तक मनपा के विद्युत पोल पर जे जे जिलेबी एंड स्वीट के मालिक ने 2×3  फूट आकार का लगभग 90  से 95 बॅनर अनधिकृत बॅनर लगाए जाने के मामले की पुष्टि होने के बाद अनधिकृत बॅनर लगाने प्रकरण में  भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने जे जे जिलेबी एंड स्वीट के मालिक अल्तमश रफीक हुसेन शेख के विरुद्ध  निजामपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। मनपा प्रशासन द्वारा की जा रही है इस प्रकार की कार्रवाई करने के कारण अनधिकृत बॅनर लगाने वालों में हडकंप मचा हुआ है  ।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट