वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ता अजय_फौजी की अविलम्ब रिहाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

वाराणसी से त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी  ।। फरवरी को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ता श्री अजय_फौजी की अविलम्ब रिहाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी से मिला सपा जिला/महानगर वाराणसी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से कहा कि यदि प्रधानमंत्री जी पिछले 06 साल व मुख्यमंत्री जी पिछले 03 साल से वाराणसी में शांतिपूर्वक भ्रमण कर पाते हैं तो इसमें हम समाजवादियों की सहृदयता व अनुशासन ही उनके लिए शांतिपूर्ण वातावरण बनाता है किंतु यदि प्रदेश या केंद्र सरकार के इशारे पर कोई भाजपा कार्यकर्ता हमारे जननेता व प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री मा० श्री अखिलेश यादव जी उनकी सभा में घुसकर अपमान करने की कोशिश करेगा तो हमारे कार्यकर्ता उसका कड़ा प्रतिवाद करेंगे, जिसका स्वरूप इस तरह की घटना के रूप में भी सामने आ सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि लोकतांत्रिक तरीके से संविधानिक अधिकारों के साथ यदि किसी ने काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया है तो उसके साथ अपराधियों जैसा व्यहवार नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए अजय फौजी पर दर्ज़ किये गए गैरजमानती व गैरजरूरी धाराओं को हटाकर उनके अतिशीघ्र रिहाई का मार्ग प्रशस्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है। वार्ता उपरांत जिलाधिकारी के अनुमति से 10 नेताओं ने जेल में पहुँच कर श्री अजय फौजी से मुलाकात की और जेलर से अनुरोध किया कि रिहाई तक अजय का अच्छी तरह ख्याल रखा जाय।उसके लिए दवा, कपड़ा आदि को भी अंदर भिजवाया गया। जेल में मिलने वालों में क्रमशः सपा पूर्वमंत्री व पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, वरिष्ठ नेत्री व लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व विधायक हाज़ी अब्दुल समद अंसारी, वरिष्ठ नेता मो० इस्तक़बाल कुरैशी बाबू, पूर्व प्रदेश सचिव डा ओपी सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव, पूर्व महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष जियालाल राजभर, दक्षिणी अध्यक्ष इरशाद अहमद, कैंट अध्यक्ष विवेक यादव प्रमुखरूप से शामिल रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट