भिवंडी में अवैध केमिकल गोदाम पर छापा 21 लाख 75 हजार रुपये का अवैध केमिकल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2020
- 483 views
भिवंडी ।। भिवंडी में अवैध केमिकल गोदाम पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश राज्य के पर्यावरण मंत्री द्वारा दिए जाने के बाद भिवंडी में सरकारी यंत्रणा व पर्यावरण मंत्री के आदेशों का दुुुर्लक्ष करते हुए अवैध केमिकल जमा करने का मामला भिवंडी में बढ रहा है.केवल दिखावा के लिए कार्रवाई करते हुए अवैध केमिकल माफियाओं को शासकीय यंत्रणा द्वारा संरक्षण देेेने का चित्र भिवंडी में प्रकाश में आया हैं ।
विशेष रूप से उक्त अवैध केमिकल गोदाम में आग लगने की घटना घटित हो रही है परंतु महसूल विभाग व पुुलिस प्रशासन कुंंभकर्णी की नींद सो रहा है ऐसा चित्र दिखाई देता है.इसी प्रकार वलगांव स्थित अवैध रूप से केमिकल जमा करने की सूूचना नारपोली पुलिस को मिली थी ।
जिसके अनुसार अवैध केमिकल गोदाम पर नारपोली पुलिस ने गत दिनों छापा मारकर लगभग 21 लाख 74 हजार 540 रुपये का अवैध रूप से 223 ड्रम जब्त कर गोदाम मालिक सहित गोदाम व्यवस्थापक के विरुद्ध नारपोली पोलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त संदर्भ में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश बबन मोहिते ( 39 ,निवासी . काल्हेर ) गोदाम व्यवस्थापक व अरुण उर्फ तानाजी शंकर पाटील ( निवासी ठाणे ) गोदाम मालिक ने वलगांव क्षेत्र के भामरे कंपाउंड स्थित अवैध रूप से शासन द्वारा किसी प्रकार का कोई परमीशन लिए बगैर केमिकल का लगभग 21 लाख 74 हजार 540 रुपये का 223 ड्रम जमा रखा हुआ था.उक्त प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस को मिलते ही इन्होनें उक्त अवैध केमिकल गोदाम पर छापा मारकर अवैध रूप से जमा केमिकल पर जब्ती कारवाई करते हुए गोदाम मालिक व व्यवस्थापक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं।
रिपोर्टर