राष्ट्रीय रजक महाशंघ भारत के बैनर तले संत शिरोमणी बाबा गाडगे महाराज जी की 144वा जयंती धूम धाम से मनाया गया

वाराणसी ।। राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के बैनर तले बाबा संत शिरोमणी गाडगे महाराज की  144वा जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसके कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश कन्नौजिया वरिष्ठ संगठन मंत्री और मुख्य अतिथि राहुल राज प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ   भारत और विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कार्यक्रम की सुरुआत संत गाडगे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर के किये वही प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा अपने समाज को शिक्षा की बढ़ाने के लिए प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह गाडगे महाराज ने समाज को एक नई दिशा दीये उसी तरह हम लोगों को भीं जरूरत है कि समाज को अपने पुस्तैनी कारोबार को देखते हुए शिक्षा के लिये अग्रसर रहे जिससे समाज के हर लोगो को शिक्षित होने की जरूरत है तभी संत शिरोमणी गाडगे महाराज जी के सपने साकार होंगे वही जिला अध्यक्ष वाराणसी सूरज चौधरी जी ने कहा कि स्वच्छता के जनक संत शिरोमणी गाडगे महाराज 23 फरवरी 1876 को धोबी जाती में जन्मे जिनके पास कोई स्कूली शिक्षा नही थी लेकिन उनकी स्व विवेक बुद्धि इतनी विकसित थी कि डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भी इनके प्रवचनों  से प्रभावित थे अंद्धविस्वास पाखण्ड वाद के विरोधी थे यदि आपको भगवान के दर्सन करने है तो डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर को देख लो और बाबा साहब के सपनो को हैम लोग मिल जुल कर साकार करेंगे और जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नाव निर्वाचित कार्यकर्ता की घोषणा हुई अनिल कन्नौजिया जिला कोषाध्यक्ष, राजीव शिवपुर विधान शभा अध्यक्ष, कमलेश कन्नौजिया पिंडरा विधानसभा उपाध्यक्ष, गोलू जिला सचिव, इस कार्यक्रम में उपस्थित देवभूषण कनौजिया प्रदेश मीडिया प्रभारी, सूरज चौधरी,जिलाध्यक्ष वाराणसी,राजेश कनौजिया,कुलदीप,ओपी चौधरी,बद्रीप्रसाद,सुधीर कनौजिया,अभिषेक,रोशन,

सेनवारी राम,कमलेश कनौजिया,मदन कनौजिया,सर्वेश यादव,आनंद वर्मा,संतोष बेनवंशी सहित सैकड़ों लोगों ने संत गाडगे महाराज के जयंती में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट