पालघर में कल शाम राज्य सभा सांसद डाँ. सुब्रमण्यम स्वामी की बड़ी सभा

पालघर ।। भारतीयता की पहचान विषयक संगोष्ठी में जागृत पालघर जागृत भारत जैसे प्रस्तुति को लेकर विराट हिंदुस्तान संगम महाराष्ट्रा की ओर से आयोजित सभा में राज्य सभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता,पूर्वमंत्री डाँ.सुब्रमण्यम स्वामी प्रमुख वक्ता के रुप में आज शाम पालघर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।

 उक्त जानकारी मीडिया से सांझा करते हुए मीडिया प्रभारी ठाकुर मंगल सिंह ने बताया है कि पालघर प.कचहरी रोड  कांग्रेस कमेटी मैदान पर रविवार शाम 5.00बजे से सायं.7.00 बजे तक आयोजित सभा में विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में डाँ. स्वामी अपने विचारों से आम जनमानस को अभिभूत करेंगे।

इस अवसर पर स्वतंत्र्य वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (मुंबई) कार्याध्यक्ष रणजीत विक्रम सावरकर और आदिवासी एकता मित्र मंडल महाराष्ट्र अध्यक्ष संतोष शिवाराम जनाठे प्रमि अतिथि के रुप में अपनी सहभागिता दिखायेंगे।

डायरेक्टर गोर्वधन ईको विलेज गौरांग दास (बी.टेक.आई.आई.टी.मुंबई) का नागरिक सत्कार हरेकृष्ण भक्त वृंद की ओर से की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट