भिवंडी में मस्जिद के ट्रस्टियों ने शव दफनाने से किया इनकार

शव दफनाने के लिये भेदभाव करने वाले पांच ट्रस्टियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

भिवंडी ।। तबलीगी मुसलमान का आरोप लगाकर कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टियों द्वारा कोटरगेट स्थित कब्रिस्तान में एक मृतक व्यक्ति की शव दफनाने से मना करने का फरमान जारी करके भेदभाव निर्माण किया है.जिसकी सूूूचना  मिलने पर स्थानीय नागरिकों सहित भिवंडी शहर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया. शव दफनाने से मना करने एवं समाज में भेदभाव निर्माण करने वाले कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने भादंवि की धारा-297,341 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है ।
       
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल बाज़ार स्लैब के पास समदशेठ बगीचा स्थित निवासी जावेद अली अंसारी के पिता रज्जब अली अंसारी (64) की सोमवार की रात में मौत हो गई थी, जावेद अली अंसारी सहित उनके रिश्तेदारों ने रज्जब अली का शव को दफननाने के लिये जब कोटरगेट स्थित कब्रिस्तान में ले गये तो वहां मौजूद दफनदार मंसूर ने बताया कि कोटरगेट मस्जिद ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों ने कब्रिस्तान में शव को दफनाने से मना किया है.मस्जिद के ट्रस्टियों ने जनाजे की नमाज पढ़ने एवं  शव को दफनाने से मना करके उनका अपमान किया तथा समाज में भेदभाव निर्माण किया है.इस प्रकार से मस्जिद के ट्रस्टियों ने उन्हें तब्लीगी मुसलमान (24) बताकर समाज में भेदभाव उत्पन्न किया है। जिससे जावेद अली अंसारी सहित उनके रिशेतारों की भावना को काफी ठेस लगी.जावेद अली अंसारी की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय नागरिकों एवं भिवंडी शहर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव कोटरगेट कब्रिस्तान में दफनाई गई है  ।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट