वन विभाग अधिकारियों ने जब्त किया 9 टन खैर की लकड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 17, 2020
- 747 views
तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के पडघा - बोरीवली स्थित गांव के बंद घर में वन विभाग अधिकारियों ने छापामार कर अवैध रुप से रखा गया 9 टन खैर की लकड़ी जब्त कर लिया हैं.इस छापेमारी से खैर तस्करों में हडकंप मचा हुआ हैं.
गौरतलब हो कि कत्था,पान मसाला व गुटखा बनाने में खैर की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसके कारण तस्कर इस लकड़ी का तस्करी करते हैं.ऐसे ही एक तस्कर द्वारा पडघा - बोरीवली गांव के बंद घर में अवैध रूप से खैर की लकड़ी जमाकर रखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी.गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग कर्मचारियों ने 15 फरवरी को छापा मारने गये थे.किन्तु तस्करों द्वारा वन विभाग कर्मचारियों के ऊपर हमला करने के कारण छापेमारी की कार्रवाई स्थगित करना पड़ा था.
तस्कर पर अंकुश लगाने व कार्रवाई करने हेतु पडघा वन परिक्षेत्राधिकारी संजय धारवणे ने योग्य नियोजन कर उप वनसंरक्षक जितेंद्र रामगांवकर व सहायक वन संरक्षक बी.टी. कोलेकर ,सर्व वन कर्मचारी गस्ती पथक , राज्य राखीव पुलिस बल , व वनपाल रक्षक आदि के सयुक्त टीम ने छापामार 5 लाख रुपए कीमत के 9 टन खैर की लकड़ी जब्त कर लिया. इस छापेमारी की खबर लगते हुए खैर तस्कर फरार हो गया. वही पर वन विभाग ने अज्ञात खैर तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं ।
रिपोर्टर