ABP माझा के पत्रकार पर हमला करने वाला गुटखा माफिया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2020
- 777 views
भिवंडी ।। शहर से ABP माझा न्युज चैनल के लिए प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल वर्मा कोरोना वायरस संबंधी न्युज कवरेज के लिए पनपट्टियों के पास गुटखा व पान खाकर थुकने वालो व्यक्तियों का विडियो सुटिंग कर रहे है. इसी दरम्यान गुटखा माफियाऔ द्वारा पत्रकार अनिल वर्मा पर हमला कर दिया गया.अनिल वर्मा के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि 394,427 व क्रिमिनल अमेंडमेंट ऍक्ट कलम 7(1);(अ) प्रमाणे गुनाह दाखल किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार अनिल वर्मा खंडूपाडा रोड पंजाबी होटल के पास पानपट्री पर कोरोना वायरस संबंधित जनजागृति करने के लिए विडियो सुंर्टिग कर रहे थे. इसी दरम्यान आश्रफ व पांंच अन्य साथियों ने हमला कर दिया. इसके साथ ही अनिल के हाथ से माईक व कैमरा कीमत (1,21,000) छीनकर फरार हो गये.जिसकी शिकायत अनिल वर्मा ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. शांतिनगर पुलिस ने सदर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गुनाह कर भाग रहे आरोपी 1) अश्रफ अली मोहम्मद सादिक अन्सारी (43) निवासी निजामपुरा 2) मोहम्मद वसीम मताज शेख (38) निवासी गैबी नगर 3) इरशास अहमद शेख उर्फ दानिश (38) निवासी मिल्लत नगर को चंविद्रा स्थित फाउंटन होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं. तीनों ने इस वारदात को कबूल कर लिया हैं वही पर इनके पास से पत्रकार अनिल वर्मा का छिना गया कैमरा भी बरामद कर लिया गया हैं . इस प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) नितिन पाटिल कर रहे है.
-----------------------------------
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आश्रफ भिवंडी शहर में गुटखा का सप्लाई करता हैं इसके साथ ही शहर के अनेक भागों में अवैध रुप से गोदाम बनाकर रखा हुआ है. इन गोदामों की जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती हैं इससे पहले भी काई पत्रकारों पर आश्रफ ने हमला कर चुका हैं.
------------------------
ABP माझा न्युज चैनल के पत्रकार अनिल वर्मा पर हुए हमले का निषेध भिवंडी शहर के पत्रकारों द्वारा किया गया. भारी सख्या में उपस्थित होकर पत्रकारों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें से मुलाकात कर आरोपियों पर पत्रकार सुरक्षा कायदा अंर्तगत कार्रवाई करने हेतु निवेदन पत्र देकर मांग किया वही पर फरार दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की हैं.इस अवसर पर मुनीन मोमिन , संजय भोईर ,संतोष चौहाण , फारुख मेमन , महेन्द्र कुमार सरोज , मोनिष गायकवाड़, नितिन पंडित,सूरज पाल यादव , अरविन्द जैसवार , सुजित सिंह आदि भारी सख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
रिपोर्टर