पिंडरा में कोरोना के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

पिंडरा ।। ग्रामीण क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर और मीरशाह के बाजार में कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।पिंडरा बीडीओ विजय जायसवाल व पीएचसी पिंडरा प्रभारी हरिश्चन्द्र मौर्या,डॉ संतोष सिंह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सभी लोगों को सफाई व सेनिटाइजर प्रयोग करने की अपील की।पिंडरा व फूलपुर बाजार ,हरिजन बस्ती,राजेतारा,कजड़ वस्ति होते हुए थाना परिसर व मस्जिद में आये सभी नमाजियों को कोरोना के बचाव के बारे में बताया इस दौरान बाजार को सेनेटाइजर किया गया।जिसमें सफाई कर्मी तैनात थे।जागरूकता अभियान में इंस्पेक्टर सनवर अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश चन्द गुप्ता,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेशचंद्र, ग्राम प्रधान पिंडरा छाया गुप्ता,ग्राम प्रधान फूलपुर सीता देवी,पुर्व जिला पंचायत कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ रामू गुप्ता,राजन अग्रहरि,रोजगार सेवक कुमार, सियाराम कन्नौजीया,बबिता सिंह,प्रभावती देवी,इंदु पटेल,अमित वर्मा, शाहिद, हारून खान आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट