गामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से ईट भट्ठे,व किसानों के फसल हुए बर्बाद

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 


 वाराणसी रोहनिया ग्रामीण इलाकों में शनिवार को सुबह से कई बार तेज गरज व चमक के साथ रुक रुक कर हुई बारिश से मोहनसराय, मिल्कीचक, काशीपुर, जगदेवपुर, बढै़नी, इत्यादि कई गांव में लगाए गए ईट भट्ठों पर पथाई कर रखे गए कच्चा ईट बारिश की पानी से डूब कर बर्बाद हो गये। जिससे भट्ठा मालिकों को बहुत काफी नुकसानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनसराय ,राजातालाब, गंगापुर ,जगतपुर,दरेखु , शहावाबाद,रोहनिया,अमरा,अखरी,लठिया,भारद्वाज अष्टभुजा,बच्छाव, खनाव, शाहशाहपुर,जख्खिनी,मरूई,काशीपुर, मिल्कीचक, टोडरपुर इत्यादि गांव के किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इसके दौरान दयापुर गांव के किसान मुन्ना लाल मौर्य,तथा किसान नेता शिव शंकर शास्त्री ने बताया कि इस बे मौसम के हुई बरसात से किसानों के गेहू,चना,मटर,सरसों तथा सब्जीयो की खेती को काफी नुकसानी पहुचेगी। इसके साथ साथ आम के पेड़ में लगे बउर के गिर जाने से आम की पैदावार पर असर पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट