डीएम राजेन्द्र के द्वारा दी गयी हिदायत

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यालयों में पत्रावलियों के रख रखाव एवंमूमेन्ट पेपरलेस करने एवं डिजिटल हस्ताक्षर हेतु बैठक कलेक्टेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी भदोही के अनुपस्थिति रहने पर सख्त रवैया अपनाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया।

        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डिजिटल सिग्नेचर का फार्म न उपलब्ध कराने पर ए.आर.टी.ओ., उपायुक्त सेल टेक्स अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य
चिकित्साधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य आई.टी.आई., एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नई बाजार, खमरियॉ, घोसिया, के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और हिदायत दी दो दिन के भीतर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी निर्धारित प्रोफार्मा पर भरकर अर्थसंख्या कार्यालय में उपलब्ध कराये। अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। बार-बार दिशा निर्देश के बाद रिपोर्ट न उपलब्ध कराना गम्भीर विषय है, इसे जिम्मेदारी समझकर समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराये। यह भी कहे कि अपने-अपने विभागों में कम्प्यूटर/प्रिन्टर/स्कैनर/नेट की सूचना भी उपलब्ध कराये,निर्धारित प्रारूप नीला पेन से अंकित करे, प्रोफार्मा के साथ सम्बन्धित
अधिकारी/कर्मचारी आई.डी. के अनुरूप नाम होना चाहिए, को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यह कहा कि सचिवालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू किया गया
है। अब जनपदो में भी ई-आफिस प्रणाली लागू की जायेगी। जिसकी युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश सिंह, अपर एस.डी.एम. अमृता सिंह, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक
शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला दिव्याग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट