जल जमाव व साफ सफाई की व्यवस्था करे ग्राम प्रधान - डीएम

भदोही । भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक 19 जुलाई 2018 स्वतंत्र एजेन्सी के माध्यम से 1 अगस्त से 30 अगस्त 2018 तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 कराये जाने का निर्णय लिया गया है के क्रम में आज जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने विकास खण्ड औराई डीघ, ज्ञानपुर, में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के प्रति जोगरूक करने के उद्देश्य से उन्ममुखीकरण गोष्ठी ग्राम पंचायतों के प्रधान/सेक्रेट्री के साथ आयोजित की गयी। 

एजेन्सी द्वारा जनपद में सात ग्राम तथा अधिकतम 16 ग्रामो का चयन किया जाना है, एजेन्सी द्वारा सर्वाजनिक स्थलो विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, धार्मिक एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो का सर्वेक्षण जिसमें शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोग कूड़ा-करकट, जल-भराव की स्थिति का आकलन, सामान्य प्रबुद्धजनो तथा नागरिको से आन-लाइन फिडबैक व एम0आई0एस0 का डाटा बेटेज आधार बनेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सम्बधित बैठक कर जनसामान्य को बेहतर ढंग से जागरूक कराये। तथा स्कूल/आगनबाड़ी केन्द्र तथा अन्य भवनो में स्वच्छता की सुविधाओं का उपयोग साफ-सफाई जल-जमाव की रोक व कुड़े कचरों का यथोचित निवारण करे, तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के प्रति सर्वाजनिक स्थानो पर बाल पेटिंग कराया जाय। अपने-अपने गॉव को बेहतर साफ-सफाई कर अच्छा बनाया जाये। ताकि सर्वेक्षण 2018 में आपका गॉव मानको में खरा उतरे, चयन हो सके, आपके ग्राम पंचायत की पहचान जनपद का नाम रोशन हो, इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी अहम भूमिका निभाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, जिला स्वच्छता समन्वयक सरोज पाण्डेय, एवं सम्बन्धित अधिकारी, ग्राम प्रधान, ए0डी0ओ0 पंचायत, आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट