बिना कारण सड़कों पर वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई, मोटर वाहन कायदा कलम 207 तहत गाड़ी जब्ती का आदेश - DCP

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मुख्य सड़क के 16 जगहों पर नाकाबंदी पाइंट बनाया गया हैं.नाकाबंदी पाइंट पर स्थानीय पुलिस सहित   ट्रैफिक पुलिस विभाग के दो कर्मचारी ई- चलान मशीन के साथ उपस्थित रहने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने निर्देश जारी किया हैं. इसके साथ ही बिना कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों पर मोटर वाहन कायदा कलम 207 अंर्तगत कारवाई कर उनका वाहन जब्त करने के लिए आदेश भी दिया हैं ।                                       

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक लाक डाउन कर दिया हैं. इसके साथ ही देशभर में धारा 188 भी लागू किया गया है.लॉकडाउन में सुनसान सड़कों पर बिना कारण घुमने वालो के खिलाफ भिवंडी पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक दिन के भीतर विभिन्न थानों में 34 मामले दाखल किये हैं वही पर भिवंडी पुलिस गल्ली मोहल्ले में गश्त तेज कर दी. नुक्कड़ तथा गलियों में झुंड के रूप में खड़े लोगो पर जमकर लाठियां भी भांजी जा रही हैं.भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन 10.भोईवाडा पुलिस स्टेशन 09, निजामपुरा पुलिस स्टेशन 00,शांतिनगर पुलिस स्टेशन 01, कोन गांव पुलिस स्टेशन ने 07,नारपोली पुलिस स्टेशन 07 कुल 34 लोगो के खिलाफ एक दिन के भीतर भादंवी के कलम188 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं. कुल एक दिन के अंदर 34 मामले दर्ज किये जाने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने दिया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट