गरीबों एवं असहायो की सहायता हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन का अभियान अनवरत जारी

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी  रोहनिया- लाक डाउन के दौरान राजातालाब एवं सदर तहसील के विभिन्न गांवों से किसानों के द्वारा सब्जी एवं खाद्यान्न खरीदकर प्रबोधिनी फाउण्डेशन में इकट्ठा कर संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा पैकेट बनाकर, प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में सीरसा कोटवा छितौनी एवं महमूदपुर में सैकड़ों पैकेट गरीबों असहायो को वितरित किया गया।प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि लाकडाऊन के कारण सबसे ज्यादा संकट किसानों पर है क्योंकि किसानों की सब्जियों को लाख प्रयास के बाद उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों को लागत निकालने के लाले पड़ गये हैं, सरकार को किसानों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि लाकडाऊन में किसान की महत्ता समझ में सबको आ गयी है सबकुछ बन्द है लेकिन पेट की भूख जब तक व्यक्ति या जीव जिन्दा रहेगा तब तक लगती रहेगी जिसको किसान का अन्न ही मिटा पायेगा, जिस दिन किसान के अन्न का अभाव होगा इन्शान हैवान हो जायेगा क्यों कि भूख से बचने के लिए इन्शान कूछ भी कर देगा इसलिए किसानों के कच्ची सब्जियों को उचित मूल्य पर क्रय करके आम जन को उचित मूल्य पर बिक्री की व्यवस्था की ठोस पहल होनी चाहिए । रवि की फसल की कटाई के लिए छूट से किसानों में खूशी है सरकार के फैसले से किसान खूश हैं और गेहूं वगैरह की कटाई में लग गये हैं । किसान के फसल का वाजिब मूल्य एवं असहाय जिनको खाने की कोई व्यवस्था नहीं है उनको भोजन की व्यवस्था करना संस्था का लाकडाऊन में मूल उद्देश्य है । प्रमुख रूप से श्वेता राय भागवत सिंह योगीराज पटेल आशीष सिंह, धर्मेन्द्र कुमार जय प्रकाश सिंह सन्तोस कन्नौजिया इत्यादि ने वितरण में सहयोग किया 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट