असहायों के मदद को बढ़े हाथ

पिंडरा।।करोना के कहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी असहायों के मदद के लिए दर्जनों लोग आगे आए हैं। इसी कड़ी में  एग्रो पार्क के उद्यमी राजेश अग्रवाल व कौस्तुभ अग्रवाल ने सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनिकण्डन को 8 हजार बिस्कुट के पैकेट व 50 किलो नमकीन असहाय लोगों को वितरण के लिए दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मुताबिक इसे कोरोंटाइन में रखे 254 लोगो को दिया जाएगा। 

वही सुहेलदेव जन कल्याण सेवा समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लक्ष्मी शंकर राजभर के निर्देश पर पदाधिकारियों के सहयोग से पिंडरा विस् क्षेत्र के खालिसपुर, नदोय, परसरा में वितरित किया गया। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति के बैनर तले नेहियां वनवासी बस्ती में लगभग 550 पैकेट व  कैथोली गाँव में युवा सोच  संगठन द्वारा 50 पैकेट लंच पैकेट वितरित किया गया। इसके अलावा कई सामाजिक संगठन असहाय लोगों के लिए आगे आये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट