कोरेनटाइन सेंटर का विधायक पिण्डरा डॉ अवधेश सिंह ने किया निरीक्षण

पिंडरा ।। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह जी द्वारा विधानसभा पिंडरा के नवोदय विद्यालय गजोखर में कोरेनटाइन लोगो का निरीक्षण किया गया।

वहां पर सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाई गई व साथ ही कोरेनटाइन हुए लोगो की सेवा में लगे भोजन कर्मी व तहसील कर्मियों को उनके योगदान के लिए उत्साह वर्धन भी विधायक जी द्वारा किया गया आप का सेवा जनहित में व राष्ट्रहित दोनो में आवश्यक है।आप के सेवा के प्रति हम आभार प्रगट करते है साथ में एसडीएम पिण्डरा मानिकण्डन ऐ,जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह,बब्बा सिंह,राजू सिंह,शैलेश मिश्रा,राकेश मिश्रा,दिलीप सिंह उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट