रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने लॉक डाउन में जरूरत मन्दो को अनाज वितरित किया

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। कोरौना जैसी फैली महामारी के कारण भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जनपद में लॉक आउट लगा दिया गया कि आने वाले दिनों में यह संक्रमित महामारी और लोगो तक न फैले जिसके तहत वाराणसी जिला प्रशासन ने लॉक आउट का फरमान जारी कर दिया जिसके अनुपालन में वाराणसी जनपद की पूरी पुलिस बल सड़को पर हमेशा चौबीसों घण्टे मुस्तैदी से खडा होकर सभी लोगो को घर से बाहर बिना किसी जरूरी काम के बन्द करवा जिसके बाद से मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले गरीब असहाय जनता खाने पीने के लिए मोहताज हो गयी। जिसके दौरान रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने मोहनसराय में छोटे छोटे बच्चो महिलाओं को अनाज के साथ-साथ लंच पैकेट भी वितरित किया गया । इलाके को गरीब मजदूर जनता का पता लगाने के लिए रोहनिया थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों संग इलाके से गरीब मजदूर वर्ग की जनता का आकलन करते हुए उन्हें समय समय से सुबह से लेकर शाम तक कि अनाज की ब्यवस्था करवाना चालू कर दिए।पुलिस तो हमेशा जनता के बीच मैत्री सम्बन्ध स्थापित करते हुए सब लोगो से सद्भभावना के साथ रहने की अपील कर रही है। इस दौरान मोहनसराय चौकी प्रभारी गौरव पांडेय का भी सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट