निलंबित जेल अधिकारियों को किया जा सकता है बर्खास्त

भदोही । हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले निलंबित चार अधिकारी व एक कर्मचारी को किया गया था निलंबित
एडीजी चन्द्र प्रकाश ने डीआईजी जेल आगरा की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी जेल अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ तेज कर दी है कारवाई निलंबित अधिकारियों व कर्मचारियों को जेल विभाग ने उनका जवाब मांगा है डीआईजी जेल  की जांच रिपोर्ट में 5 लोगों को बताया गया है दोषी इनमें से 4 को पहले ही किया जा चुका है निलंबित पांचवें आरोपित के रूप में डिप्टी जेलर  sp सिंह का नाम बाद में आया सामने निलंबित जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्ड राजिंदर सिंह और वार्डन माधव शामिल है जेल के अंदर पिस्टल पहुंचने में इन सभी की लापरवाही के साक्ष्य मिले
9 जुलाई को बागपत जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी की हुई थी हत्या।





रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट