बेटे की मृत्यु के गम को सह ना सकी माँ त्याग दिए प्राण

भदोही । होनी को तो कोई टाल नही सकता हर मां को अपने पुत्र की ममता होती है।  बीते दिन रामजी मिश्र की भदोही जिले के गोपीगंज हवालात में मौत हो गयी थी। पुत्र की शोक तो मां को इतना ज्यादा था कि आखिरकार 1 माह बीतते बीतते रामजी की मां के शरीर से भी जान निकल गया। मालूम हो कि  नगर के फूलबाग निवासी आटो चालक रामजी मिश्रा की पिछले दिनों थाना परिसर में हवालात के अंदर रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गया था मौत के बाद परिजन 5 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को दिए थे जिसमे एक मांग यह भी थी कि जमीन का बंटवारा करवा दिया जाए।

बताते चलें जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ लोगों का प्रयास जारी था, पिछले 4 दिनों पहले उक्त जमीन को दो भागों में बांट दिया गया। रामजी मिश्रा की मां विजयलक्ष्मी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मोहन मिश्रा अपने छोटे पुत्र अशोक उर्फ पप्पू मिश्रा के साथ अपनी एक बेटी और एक नतिनी के साथ रहती थी बीती रात पप्पू मिश्रा से बटवारे की चर्चा करते करते उनकी हृदय गति रुक गई और अशोक उर्फ पप्पू मिश्रा के गोद में ही उनका निधन हो गया। देखा जाए तो उक्त जमीन दो जिंदगियों को ले डूबी वही मां विजयलक्ष्मी के निधन पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा मामले की जानकारी होते ही ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक विजय मिश्रा पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता तथा समाजसेवी गुड्डू जायसवाल ने राम जी के घर पहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया व कहा कि हर समय हम आपके साथ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट