सरकारी राशन का कालाबाजारी कर रहे दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

श्रमजीवी संघटना के कार्यकर्ता ने किया पर्दाफाश                                

भिवंडी ।। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के कारण पंत प्रधान नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल तक पूरे देश को ताला बंदी कर दिया हैं.वही पर शासन व प्रशासन के अधिकारियों ने नागरिकों को अपने अपने घरों में रहने के लिए आह्वान कर रहे है. देश ताला बंदी होने के कारण उद्योग, व्यवसाय, कामकाज ,कारखाने ठप्प पड़े हुए हैं.जिसके कारण गरीब मजदूर भुखमरी के मुहाने पर खड़े है.कामकाज ठप्प होने के कारण सरकार ने गरीबों व मजदूरों में तीन महीने का राशन एक साथ देने के आलावा 5 किलों प्रति व्यक्ति को अलग से राशन देने की निर्णय लिया हैं.कई सरकारी राशन दुकानदार आदिवासी, ग़रीब अंत्योदय,प्राधान्य कुटुंब कार्ड धारक को सरकार द्वारा निर्धारित राशन ना देते हुए राशन की काला बाजारी कर रहे है। ऐसे ही एक मामला भिवंडी ग्रामीण परिसर के चाणे,पालखणे गाँव के घटित हुआ हैं.जिसका खुलासा स्थानीय श्रमजीवी संघटन के कार्यकर्ताओं ने करते हुए दो दुकानदार के खिलाफ गणेश पुरी पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया हैं ।  

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण परिसर के चाणे,पालखणे गाँव में सरकारी राशन की दुकान है.इन दुकानों के परिचालक धनंजय चंद्रकांत भोईर व सुदाम लहू पाटील ने लोहारपाडा - पालखणे निवासी सविता सखाराम सावरा,भरत लक्ष्मण वाघे, राजू सख्या सावरा ,आशा एकनाथ वाघे ,सनिता सरेश वाघे, लक्ष्मी लक्ष्मण वाघे को 25 किलो चावल के स्थान पर 15 किलो चावल, 20 किलों गेहूँ के स्थान पर 15 किलों गेंहू दे रहे थें। कम राशन मिलने पर कार्ड धारकों ने श्रमजीवी संघटन के कातकरी घटक जिला प्रमुख जयेंद्र गावीत से शिकायत की थी.जयेंद्र गावीत ने भिवंडी तहसील दार कार्यालय के पुरवठा निरीक्षक विजय कोये के साथ लेकर दोनों दुकानों का निरीक्षण करवाया. पुरवठा निरीक्षक विजय कोये ने शासन द्वारा दिया गया पाॅस मशीन का निरीक्षण किया.जिसमें प्रत्येक कार्ड धारक को 25 किलों चावल ,20 किलों गेंहू व 1 किलों शक्कर दिया गया था. इस प्रकार दर्शा रहा था.किन्तु प्रत्यक्ष दर्शी में प्रत्येक कार्ड धारक 20 किलों चावल व 15 किलो गेंहू ही प्राप्त किया था. जिसके कारण दोनों दुकानों का निरीक्षण के बाद कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया. पुरवठा निरीक्षक विजय कोये ने दोनो दुकानदारों के खिलाफ गणेश पुलिस थाना में अलग अलग मामला दर्ज करवाया. गणेश पुरी पुलिस ने शिकायत मिलने पर दोनो दुकानदारोंं के खिलाफ अत्यावश्यक सेवा अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच एपीआई महेश संगडे कर रहे है. वही ग्रामीणों के साथ श्रमजीवी संगठन के जया पारधी ,आशा भोईर, केशव पारधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट