रिक्त पदो पर होगा चुनाव

भदोही । जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने त्रिस्तरीय पंचायत में ग्राम पंचायत के रिक्त पद ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान के पदो का नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने अन्तिम दिनांक 08 अगस्त 2018 पूर्वाह्न 10ः00बजें से 4ः00बजें तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का दिनांक 9 अगस्त 2018 को 10ः00बजें से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 10 अगस्त 2018 से पूर्वान्ह् 10ः00बजें अपरान्ह् 3ः00बजें तक प्रतीक आंवटन का दिनांक 10 अगस्त 2018 अपरान्ह् 03ः00बजें से कार्य समाप्ति तक, मतदान का दिनांक 17 अगस्त 2018 प्रातः 07ः00बजें से अपरान्ह् 5बजें तक, मतगणना का दिनांक 20 अगस्त 2018 पूर्वान्ह् 08बजें से कार्य समाप्ति तक समय निर्धारित किया गया है। जनपद में उप निर्वाचन ग्राम पंचायत प्रधान का एक पद पर एवं 17 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव कराया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानपुर, डीघ, सुरियावॉ, भदोही औराई, को निर्देश दिया कि उप चुनाव का व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित ग्रामो में मुनादी कराये। साथ ही ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय, निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय कार्यालय के सूचना पट्टो पर कार्यक्रम प्रदर्शित किये जायेगे, उन्होने कहा कि उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों के दाखिल करने उनकी जॉच करने उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह् आंवटन का कार्य प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्यों सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर होगा। प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के स्थानो/पदो का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा। यह भी कहे कि उक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सर्वाजनिक अवकाश दिवसो पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगे। और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट