लाक डाउन के दौरान तहसीलदार राजातालाब के आदेश पर राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों को राहत सामग्री वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। लाक डाउन के दौरान शनिवार को तहसीलदार रविशंकर यादव के आदेश पर राजातालब तहसील क्षेत्र के ढ़ढोरपुर , तिनकेड़वा ,खेमईपुर ,चन्दापुर आदी गाँवों में कानूनगो रामेश्वर तिवारी द्वारा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अश्विनी पाण्डेय " प्रबल " के सहयोग से ऐसे गरिब परिवार जो कीन्ही कारणो से राशन कार्ड से वंचित रह गये हैं।उन गरिब परिवारो को चिन्हित कर उन्हे एक हप्ते का सुखा राशन ,तेल ,मसला ,नमक आदी सामग्री वितरित किया गया ।वितरण के दौरान कानूनगो रामेश्वर तिवारी ने बताया की हम सभी राजस्व विभाग के कर्मचारी अश्वनी पाण्डेय " प्रबल" जैसे समाजिक व्यक्तियो के द्वारा सुचना मिलने पर सरकारी सुबिधाओ से वंचित परिवारो का सत्यापन कर। उन्हे तत्काल राशन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है ।वितरण के दौरान प्रमुख रूप से लेखपाल स्याम शरण सिंह ,सुधांसु, रामाश्रय , उमा शंकर विश्वकर्मा ,कृष्ण मोहन ,बनारसी विश्वकर्मा आदी लोग उपास्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट