बीती रात आये आंधी,तूफान,बारिश से ग्राम सभा कुआर में भारी तबाही

वाराणसी ।। फूलपुर थाना क्षेत्र कुँवार बाजार के एस्सार पेट्रोल पंप के पास 10 पेड़ गिरा 2 पेड़ रोड पर गिर गया था जिससे बाबतपुर जमालापुर मार्ग अवरुद्ध हो गया था।ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटवाया तब जाकर यातायात शुरू हुआ।

इस तूफान में राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन अंततः उसको बचाया नहीं जा सका।उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया जिसपर वन विभाग के दरोगा के पहुंचने पर मृत मोर को सुपुर्द किया गया।मुसहर बस्ती में विशालकाय नीम का पेड़ गिरने से विपत वनवासी,लल्लन वनवासी, छाया देवी, शान्ति देवी का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया।कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू के दुकान के सामने का पूरा टीनशेड उड़ गया।रामआसरे गुप्ता के आटे चक्की का टीनशेड का छत क्षतिग्रस्त हो गया।पेट्रोल पंप के पास टायर की दुकान,राकेश सिंह,आफताब आलम,संजय उर्फ गुड्डू का टीनशेड भी क्षतिग्रस्त हो गया।बेचन शर्मा के कच्चा मकान का खपरैल टूट गया।लल्लन सोनकर का नीम का पेड़ गिरने से गन्ना जूस की मशीन, सगड़ी,ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।मौर्या बस्ती में पेड़ गिरने व गौशाला का टीनशेड उड़ने से क्षति पहुंची है।मदरसा के पास का ईमली का विशालकाय पेड़ मदरसा के ऊपर गिरने से मदरसा का बाउंड्री वाल काफी दूर तक टूट गया।नट बस्ती में भी राजेन्द्र नट,समरजीत नट,झिल्ली नट आदि के आशियाने को काफी नुकसान पहुंचा है।क्षेत्रीय लेखपाल वीरेन्द्र को सभी प्रभावित जगह दिखाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट