
शहर व ग्रामीण को मिलाकर मरीजों की संख्या पहुंची 24
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 30, 2020
- 888 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में कोरोना मरीज मिलने की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से शहर के नागरिकों में चिंता व्याप्त है.मुंबई के गोवडी माहिम से 25 अप्रेल को कामतघर परिसर के बह्रानंद नगर में आया 25 साल का युवक भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हैं बता दे कि इसी परिसर में एक महिला भी मुंबई से आयी थी.जो कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी था.जिसका उपचार कोव्हिड -19 स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा हैं वही पर इसी परिसर में 25 अप्रेल को मुंबई के माहिम व गोवंडी से आया युवक को टाटा स्थित कोरंटाईन कर रखा गया था.जिसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.28 अप्रेल को जांच रिपोर्ट आने के बाद वह भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. जिसे उपचार हेतु अब स्वंं इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया गया हैं. कामतघर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और 10 मरीज ग्रामीण मिलाकर कुल संख्या 24 तक पहुंच गई है ।
मनपा सूत्रों के अनुसार मुंबई से भिवंडी शहर के कामतघर स्थित बह्रानंद नगर में आयी महिला के साथ 04 लोगो को भी कोरंटाईन किया गया था.जिसमें एक व्यक्ति अभी तक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हैं.इस तरह भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.जिसमें जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 04, मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01, कामतघर 02 कुल 14 का समावेश हैं ।
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा हैं अब भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 पर पहुँच चुका हैं ।
रिपोर्टर