जन्मदिन व शादी के सालगिरह पर एक अनोखी पहल के दौरान गरीबों में बांटा राशन सामग्री

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। लठिया स्थित टी डी एकेडमी स्कूल में बृहस्पतिवार को टी डी एकेडमी स्कूल के प्रबंधक एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री रमेश बाबू सत्या ने अपने जन्मदिन व शादी के सालगिरह पर केक न काटकर जिन्होंने एक अनोखी पहल किया।जिसके दौरान रमेश बिंद सत्या ने गांव के गरीब असहायो व मजदूरो की सेवा तथा सहयोग की भावना को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व रमेश बिंद सत्या ने संयुक्त रूप से गांव के गरीब असहायो व जरूरतमंदों को हरी सब्जी, आलू,टमाटर, प्याज ,दाल, चावल, आटा ,तेल ,नमक, मसाला,गुड इत्यादि भोजन सामग्री के अलावा नहाने तथा कपड़ा साफ करने के लिए साबुन के साथ-साथ मास्क सहित कुल 207 लोगों को वितरण किया। इस अनोखी पहल को देखकर लोगों ने खूब सराहना किया। इसके अलावा आए हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सब को जागरूक करते हुए लाक डाउन के नियमों का पालन करने का भी अपील किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट