गांव हुआ सील, हुई थर्मल स्कैनिंग

पिंडरा।फुलपुर थाना क्षेत्र के गरखड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने 6 हजार आबादी वाले गांव को सील कर दिया गया। देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 450 लोगो की थर्मल स्कैनिंग की गई। एसडीएम मणिकण्डन ने बताया कि दो सगे भाइयों की कैन्टक्ट हिस्ट्री खंगाली गई तो कई अचंभित बातें सामने आई। जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया। यही नही उसके साथ गांव के कुल छोटे बड़े मिलाकर 26 लोग साथ मुंबई से आये हैं और जो पूरी तरह होम क्वारन्टीन का पालन नही किये। जिससे संक्रमण की संख्या बढ़ सकती है। उन्होनें बताया कि पूरे गांव को राशन वितरण दो कोटेदारों द्वारा करने तथा सब्जी समेत अन्य सामानों की आपूर्ति ठेले के द्वारा की जाएगी।वही संक्रमित गांव में पीएचसी प्रभारी डॉ एच सी मौर्य के नेतृत्व में  शाम तक 450 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। वही बीडीओ वीके जायसवाल, आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुशवाहा, इंस्पेक्टर सनवर अली एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्र गांव के बैरिकेडिंग, साफ सफाई और छिड़काव कराने में कर्मचारियों संग लगे रहे।वही कोरोना युवको के लापरवाही से सैकड़ो ग्रामीणों की जान सांसत मे है। बताते हैं कि मुम्बई से उक्त गांव के एक ट्रक में 26 लोग आए थे। उन सभी लोगों ने होम क्वारन्टीन व सोशल डिस्टेंसी का कोई पालन नही किया। गांव के चट्टी चौराहों के साथ युवको के साथ क्रिकेट खेला। जिससे अब प्रशासन के साथ आम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। चिकित्सको के मुताबिक अब अधिक मामले गरखड़ा गांव से निकलेंगे। सभी कैन्टक्ट मे आये लोगो का बुधवार को ब्लड सैम्पल लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट