
चक्रवाती तूफान आने की संभावना. 48 घंटे घर से बाहर न निकलने की हिदायत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2020
- 466 views
भिवंडी ।। भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन ने 2 जून से लेकर 4 जून के बीच समुद्र में चक्रवाती तूफान आने के कारण तेज आंधी व हवाओं का तूफान आने के साथ भारी बरसात होने की संभावना जताते हुए शहर में अलर्ट जारी किया है.मनपा प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2 जून से 4 जून 2020 तक की बीच में चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बरसात होने की संभावना है जिसमें 48 घंटे का खतरा बना हुआ है.चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए अति आवश्यक न होने पर नागरिकों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत मनपा आपत्तिव्यवस्थापन सहायक आयुक्त पाटिल द्वारा परिपत्र जाहिर कर दी गयी है ।
रिपोर्टर