
जनपद सुल्तानपुर के अन्तर्गत जनहित में आवश्यक सूचना
- Hindi Samaachar
- Jun 09, 2020
- 289 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला
सुल्तानपुर ।। शासन की मंशा अनुरूप जनपद सुलतानपुर के समस्त आंगनबाड़ी_केंद्रों पर मई माह 2020 का पोषाहार लाभार्थियों को डोर - टू - डोर पोषाहार_वितरण में पर्याप्त पारदर्शिता व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा वितरण किये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।
पोषाहार वितरण से पूर्व तिथिवार वितरण की रोस्टर जारी कर दिया गया है।
अतः आप समस्त जागरूक जनमानस से अनुरोध है कि अपने आस पास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने में सहयोग करें, ताकि लाभुकों तक सही तरीके से वितरण कार्य संपन्न कराया जा सके।
नोट - हमारे भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर के सभी सम्मानित वरीय पदाधिकारियों व मंडल कमिटी से भी अनुरोध है कि आप भी कार्यकर्ताओं के माध्यम सरकार की मंशा अनुरूप अधिक से अधिक क्षेत्रवासियों के मध्य मोबाइल फोन के जरिए जागरूकता अभियान चला कर प्रचार प्रसार करने में सहयोग करें।
नोट - किसी भी प्रकार की त्रुटियों को तत्काल प्रभाव में स्थानीय उप_जिलाधिकारी से या सांसद_जन_संवाद_केंद्र_सुल्तानपुर फोन_नंबर_05362226000 पर संपर्क स्थापित कर सूचित कर सकते हैं ।
रिपोर्टर