गड्ढों भरी सड़क पर हिचकोले खाती जिंदगी

इलाहाबाद । इलाहाबाद बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा चौराहे से लेकर शिवराज पुर तक के गढ्ढा युक्त रोड का जिम्मेदार कौन। पीडब्ल्यूडी, सड़क परिवहन, या रोड पर दौड़ने वाली ओवरलोड गाडि़यां । जैसा कि इन दिनों देखा जा रहा है। बारा चौराहा पर इतने भयानक गढ्ढे हो चुकें हैं जो जान लेवा हैं, जो सीधे इलाहाबाद और चित्रकूट धाम को जाती हैं। हाल ही में देखा जा रहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा गढ्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है पर इलाहाबाद जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इतने ठीले नजर आ रहे हैं। जो जहां देखो वहां गढ्ढा लेकिन इनको वो भयानक गढ्ढे नज़र नहीं आ रहे हैं। सोचने देखने वाली बात यह है कि जो इलाहाबाद चित्रकूट हाइवे को टच करती हैं। आज उसकी कितनी दैनीय स्थिती बनीं हुईं हैं। जिस पर लोगों का गुजरना रूसवार हो चुका है। वहीं बताया जा रहा कि बारा  मार्केट हैं। जहां हजारों की संख्याओं की मात्रा में लोगों का आना जाना लगा रहता है। जैसा कि गाव गिराव के लोग बाजार के लिए आते हैं। उसी रास्ते से होकर क्षेत्र के बच्चों से भरी स्कूली गाडियां भी दौडती हैं। जो आज आम जन मानस के साथ साथ उन मासूम बच्चों के लिए भी बारा चौराहे का भयानक तालाब जैसा गढ्ढा खतरा बना हुआ है। वहीं बल्कि सरकार मानें या न मानें, जहां बच्चों के द्वारा ही  बताया जा रहा है कि जब उस तालाब जैसे गढ्ढा सड़क से हम लोगों की छोटी बडी़ गाडियां गुजरती हैं तो काफी डर सा लगता है। जो वास्तव में इस समय सभी के लिए खतरा बना हुआ है। जिस पर शिवराजपुर  के लोगों के साथ शंकरगढ ब्लाक के क्षेत्र की जनता ने भी इस सरकार पर नाराजगी जाहिर की है। कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार की यहीं रवैया रहा तो, दो हजार उन्नीस का चुनाव खतरे में पड़ सकता है। क्योंकि जिस तरह लोगों ने मौजूदा सरकार को एक सहीं पार्टी मान कर अपना कीमती बोट दिया है। उसी तरह इसके अनूठे कामों को देखकर पीछे हट सकती हैं। क्योंकि भरोसा विश्वास ही सब कुछ करता है। जो बारा क्षेत्र की जनता का कहना है। जिसपे मुख्यमंत्री जी अपनी नजर डालें। बारा तहसील में मंगल दिवस भी लगता है अनेक अधिकारी उसी रोड से गुजरते हैं जो कि गड्ढा युक्त रोड देख कर भी अनदेखा कर देते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट