
सदर में रखी गई आलू की खेप से उठी दुर्गंध
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2020
- 270 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला
सुल्तानपुर सदर तहसील में रखी गई आलू की खेप से उठी दुर्गंध तहसील सदर में रखी गई आलू की खेप से उठी दुर्गंध। स्टाक से पानी निकलने से आलू के सड़ने की प्रबल आशंका। आपदा प्रबंधन के तहत लगभग चार दिन पूर्व तहसील सदर के लेखपाल संघ भवन में किया गया भंडारण। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व उमाकांत त्रिपाठी ने प्रकरण को लिया संज्ञान, दिए जांच के निर्देश। अति निर्धन परिवारों के लिए मंगाई गई खाद्य पदार्थों की सुरक्षा की खुली पोल। सोशल मिडिया पर खबर वायरल होने मचा हड़कंप।
रिपोर्टर